Posted By : Admin

प्रयागराज में एयरफोर्स इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस.एन. मिश्रा (51) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने यह वारदात उस समय अंजाम दी जब मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे।

थाना प्रभारी मनोज सिंह के अनुसार, भोर के समय अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की से गोली चलाई, जो मिश्रा के सीने में जा लगी। घायल अवस्था में उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि एस.एन. मिश्रा अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे, जबकि उनकी बेटी लखनऊ में पढ़ाई कर रही है। इस कॉलोनी में सर्वेंट क्वार्टर के अलावा कुछ आम नागरिक भी किराए पर रहते हैं।

पुलिस ने परिजनों से शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने और आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाने की बात कही है।

Share This