Posted By : Admin

पिता के निधन के बाद आर्थिक संकट से जूझे, फिर कड़ी मेहनत से बने टीवी के सबसे महंगे अभिनेता

भारत के प्रसिद्ध और सबसे सफल कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। टेलीविजन पर अपने बेहतरीन कॉमेडी टॉक शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की मेजबानी करने वाले कपिल आज हर घर में पहचाने जाते हैं। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर ने सालों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। कपिल का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है—एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर कॉमेडी के बादशाह बनने तक का उनका सफर प्रेरणादायक है। यह उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उन्होंने संघर्षों के बावजूद सफलता हासिल की और अपने सपनों को साकार किया।

कपिल ने बहुत छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। जब वह महज दस साल के थे, तब उन्होंने एक पीसीओ में काम किया। पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारियों का बोझ कम उम्र में ही उनके कंधों पर आ गया। अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने कंप्यूटर और कमर्शियल आर्ट्स की शिक्षा भी ली।

कपिल शर्मा के सफलता की शुरुआत

कॉलेज के समय से ही कपिल का सपना था कि वह एक कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर चैलेंज’ का हिस्सा बनें। अमृतसर में अपने पहले ही ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि उनके दोस्त राजू को चुना गया, जो बाद में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नौकर का किरदार निभाने लगे। हालांकि, कपिल ने हार नहीं मानी और दोबारा दिल्ली जाकर ऑडिशन दिया। इस बार उन्हें शो में जगह मिल गई और 2007 में वह ‘लाफ्टर चैलेंज’ के विजेता बने।

इस जीत के साथ कपिल की सफलता की यात्रा शुरू हुई। उनके सफर में कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर हर चुनौती का सामना किया। फिर उन्होंने अपना खुद का कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लॉन्च किया, जो टेलीविजन पर बेहद लोकप्रिय हुआ। इस शो की वजह से वह टॉप होस्ट और कॉमेडियन की सूची में शामिल हो गए। इसके बाद उन्होंने कई अवॉर्ड शोज भी होस्ट किए और अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।

कपिल केवल एक बेहतरीन कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि एक शानदार अभिनेता और गायक भी हैं। उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘स्टार या रॉकस्टार’ में भी भाग लिया, जहां लता मंगेशकर, सोनू निगम और सलीम-सुलेमान जैसे बड़े संगीतकारों ने उनकी गायकी की सराहना की।

कपिल शर्मा की कहानी इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और लगन से कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है। उनकी सफलता की यात्रा लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है।

Share This