Posted By : Admin

कांग्रेस का सभी राज्यों के राजभवन पर प्रदर्शन,सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

नई दिल्ली – राजस्थान के सियासी संकट के बीच आज कांग्रेस पार्टी सभी राज्यों में राजभवन के बाहर प्रदर्शन करेंगी. आशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी लड़ाई का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है तो वहीं विधानसभा सत्र बुलाए जाने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री और राजभवन के बिच तनाव चल रहा है.

इस मामले को लेकर शुरू से बीजेपी पर हमलावर रही कांग्रेस ने एलान किया है कि सोमवार सुबह 11 बजे देश भर के राजभवनों यानी राज्यपालों, उप राज्यपालों के आवास के बाहर बीजेपी के खिलाफ “लोकतंत्र बचाओ- संविधान बचाओ” की मांग के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान मामले को लेकर सुनवाई भी है.

Share This