
बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षिका ने अपने ही छात्र के पिता से प्रेम संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका श्रीदेवी रुदागी (25) और उसके दो साथियों गणेश काले व सागर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इन लोगों ने व्यापारी सतीश से पहले 4 लाख रुपये ऐंठे और फिर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरों व वीडियो के जरिए 20 लाख रुपये की मांग करने लगे।
ऐसे हुई थी मुलाकात
सतीश, जो अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ पश्चिमी बेंगलुरु में रहते हैं, ने 2023 में अपनी सबसे छोटी बेटी को एक स्कूल में दाखिला दिलाया। उसी दौरान उनकी मुलाकात स्कूल की शिक्षिका श्रीदेवी रुदागी से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर दोस्ती और आखिरकार प्रेम संबंध बन गए। दोनों अलग सिम कार्ड और फोन के जरिए संपर्क में रहते थे और उनकी मुलाकातें निजी हो गईं।
जब शुरू हुआ ब्लैकमेल
कुछ समय बाद, रुदागी ने सतीश से पैसे मांगने शुरू कर दिए। जनवरी में उसने 15 लाख रुपये की मांग की, लेकिन जब सतीश पैसे देने में झिझकने लगे, तो उसने उधार के बहाने 50,000 रुपये लेने उनके घर पहुंच गई। ब्लैकमेल से परेशान होकर सतीश ने अपने परिवार को गुजरात शिफ्ट करने का फैसला किया, लेकिन इसके लिए बच्चे के ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत थी।
धमकी देकर मांगे 20 लाख रुपये
मार्च की शुरुआत में जब सतीश स्कूल में ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने पहुंचे, तो उन्हें रुदागी के ऑफिस में बुलाया गया, जहां गणेश काले और सागर भी मौजूद थे। वहां उन्होंने सतीश को उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाए और 20 लाख रुपये की मांग की। धमकी दी गई कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो ये सबकुछ उनके परिवार को भेज दिया जाएगा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहस के बाद सतीश ने 15 लाख रुपये देने की बात कही, लेकिन 17 मार्च को रुदागी ने फिर कॉल करके भुगतान की याद दिलाई। उसने बताया कि 5 लाख रुपये एक पूर्व पुलिस अधिकारी के लिए, 1-1 लाख रुपये गणेश और सागर के लिए और बाकी 8 लाख रुपये खुद के लिए चाहिए।
इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सतीश ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने रुदागी, सागर और काले को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।