Posted By : Admin

बरेली पुलिस ने नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया, 3 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 33 ग्राम नाजायज स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 3.3 लाख रुपये) और एक टच मोबाइल बरामद किया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस का छापा

फतेहगंज पूर्वी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पढेरा और कादरगंज तिराहे के पास कुछ लोग नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चलाया और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. मोहम्मद नवी (पुत्र छोटे बक्श), निवासी ग्राम कादरगंज, उम्र 38 वर्ष
  2. साबिर उर्फ पप्पू (पुत्र अजीज अहमद), निवासी ग्राम कादरगंज, उम्र 58 वर्ष

बरामदगी और पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस ने मोहम्मद नवी के पास से 16 ग्राम और साबिर उर्फ पप्पू के पास से 17 ग्राम स्मैक बरामद की। इसके अलावा, ओपो कंपनी का एक टच मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह स्मैक करीब एक महीने पहले झारखंड के एक ट्रक ड्राइवर से खरीदी थी। इसके बाद वे इसे ट्रक चालकों को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे थे

कई मामलों में पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद नवी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 452, 323, 504, 506 भादवि और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। वहीं, साबिर उर्फ पप्पू भी पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share This