Posted By : Admin

CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का किरदार? अगले सीजन में आएगा बड़ा ट्विस्ट, जानिए पूरी सच्चाई

लंबे समय से लोगों की पसंद बना क्राइम थ्रिलर शो सीआईडी एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाला है, जिससे दर्शक हैरान रह जाएंगे। शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभा रहे दिग्गज अभिनेता शिवाजी साटम अब इस शो से हमेशा के लिए विदा लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की एक बम धमाके में मौत हो जाएगी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि यह हादसा एक केस की जांच के दौरान होता है। इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन इसे अभी प्रसारित नहीं किया गया है। शो में तिग्मांशु धूलिया जो कि ‘बारबोसा’ का रोल निभा रहे हैं, सीआईडी की टीम पर हमला करेंगे। इसी हमले में एसीपी प्रद्युमन शहीद हो जाएंगे, जबकि बाकी टीम के सदस्य बच जाएंगे। जैसे ही टीम को एसीपी की मौत की जानकारी मिलेगी, सब सदमे में आ जाएंगे।

बताया जा रहा है कि यह ट्विस्ट शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए लाया गया है। फिलहाल एसीपी प्रद्युमन के किरदार के अंत के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है।

सीआईडी की स्ट्रीमिंग डिटेल्स:
इस पॉपुलर शो का सीजन 2 अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा यह सोनी एंटरटेनमेंट और सोनी लिव पर भी देखा जा सकता है। शो हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे प्रसारित होता है। सीआईडी ने करीब 6 साल के लंबे गैप के बाद टीवी पर शानदार वापसी की है। शो का दूसरा सीजन 21 दिसंबर 2024 को लॉन्च हुआ था।

शिवाजी साटम के अलावा इस शो में आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (दया) भी अपने दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। 2018 में जब शो बंद हुआ था, तब फैन्स काफी मायूस हो गए थे, लेकिन अब इसकी वापसी ने पुराने दर्शकों के साथ-साथ नए दर्शकों को भी जोड़ लिया है।

Share This