Posted By : Admin

वक्फ बिल को समर्थन, शाहजेब रिजवी ने RLD से दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) द्वारा संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का समर्थन किए जाने के बाद पार्टी में असंतोष के स्वर तेज हो गए हैं। रालोद के उत्तर प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने इस फैसले से असहमति जताते हुए पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीटीआई को अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि वक्फ बिल पर पार्टी के रुख से वह बेहद नाराज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मुसलमानों की भावनाओं की अनदेखी की है।

शाहजेब रिजवी ने यह भी दावा किया कि उनके इस्तीफे के बाद पार्टी में और भी बड़े इस्तीफे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि करीब 2,000 से अधिक कार्यकर्ता भी उनके साथ पार्टी छोड़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी अपने भविष्य को लेकर कोई ठोस घोषणा नहीं की है और कहा कि वह अपने समर्थकों से सलाह लेने के बाद आगे का कदम उठाएंगे।

जयंत चौधरी पर सीधा हमला करते हुए रिजवी ने कहा, “अगर आज रालोद के पास पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 विधायक हैं, तो उसमें मुस्लिम समुदाय की अहम भूमिका रही है। लेकिन जयंत चौधरी ने वक्फ विधेयक का समर्थन कर मुसलमानों को धोखा दिया है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से मुंह मोड़ लिया है।”

गौरतलब है कि रालोद केंद्र की एनडीए सरकार का हिस्सा है और उसने इस विवादास्पद विधेयक पर एनडीए का साथ दिया। शुक्रवार सुबह राज्यसभा में करीब 13 घंटे चली लंबी बहस के बाद यह विधेयक पारित हुआ, जिसमें 128 सांसदों ने इसके पक्ष में और 95 ने विरोध में वोट डाले। इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में विधेयक को 288 वोटों के समर्थन और 232 के विरोध के साथ पारित किया गया।

Share This