Posted By : Admin

लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयाबी, स्टिकर के बहाने कानून से खेल करने वाला शख्स पकड़ा गया

लखनऊ में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में मड़ियांव थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर तस्कर पंकज वर्मा को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। साथ ही, नशे की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक रेनॉल्ट कार भी जब्त कर ली गई है।

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने जानकारी दी कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद रंग की कार में संदिग्ध व्यक्ति बैठा है, जिसके पास मादक पदार्थ हो सकते हैं। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पंकज वर्मा को धर दबोचा और उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।

हैरत की बात यह है कि पकड़ी गई कार पर ‘प्रेस’ और ‘हाईकोर्ट’ के स्टिकर चिपकाए गए थे। इससे कार को देखकर कोई भी धोखा खा सकता था कि वह किसी पत्रकार या अदालत से जुड़ी गाड़ी है। पूछताछ में पंकज वर्मा ने खुलासा किया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और पुलिस की नजरों से बचने के लिए फर्जी स्टिकर लगाकर कार को चलाता था।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और तस्करी के इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This