Posted By : Admin

पारिवारिक विवाद बना मौत की वजह, कुल्हाड़ी से मौसेरे भाई की हत्या

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आपसी कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने मौसेरे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मदासपुर गांव में रहने वाला रजनू सुबह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर इधर-उधर घूम रहा था। तभी उसके मौसी के बेटे गुलफाम (38) ने उसे ऐसा करने से रोका। इस बात पर दोनों के बीच जमकर बहस हो गई।

बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर रजनू ने गुलफाम पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद रजनू वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधिकारियों के मुताबिक, रजनू पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में एक साल की सजा काट कर जेल से छूटा है। वह पहले भी देवरिया जिले में पुलिस टीम पर हमले में शामिल रह चुका है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share This