Posted By : Admin

‘शाहजहां गार्डन’ का नाम बदलने की मांग तेज , विधायक ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आगरा के मशहूर ‘शाहजहां गार्डन’ का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने इस ऐतिहासिक गार्डन का नाम रानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है। इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।

शाहजहां गार्डन, ताजमहल और आगरा किले के बीच स्थित एक सुंदर और ऐतिहासिक बाग है, जहां पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। अब इस गार्डन का नाम बदलने की मांग को लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया है।

बेबी रानी मौर्य ने अपने बयान में कहा, “मैं आगरा की बेटी हूं और रानी अहिल्याबाई होल्कर से हमेशा प्रेरणा लेती रही हूं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए अद्भुत कार्य किए थे। मुझे लगता है कि अगर इस गार्डन का नाम उनके नाम पर रखा जाए, तो यह समाज खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणादायक होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रस्ताव को कई जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिला है और सरकार इस पर विचार कर रही है।

सपा का विरोध

इस मांग पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता शरवेंद्र बिक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं में इस तरह की मांग करना अब फैशन बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता से जुड़े असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है।

पहले भी हुए हैं नाम परिवर्तन

यह पहली बार नहीं है जब यूपी में स्थानों के नाम बदलने की मांग उठी हो। इससे पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या रखा गया था। हाल ही में मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर बनाने के पोस्टर भी लगे थे। अन्य जिलों जैसे अलीगढ़, मैनपुरी, संभल और सुल्तानपुर के नाम बदलने की मांगें भी उठ चुकी हैं।

जहां भाजपा इसे सांस्कृतिक पहचान से जोड़कर देख रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां इसे सरकार की ‘ध्यान भटकाओ नीति’ करार दे रही हैं।

Share This