Posted By : Admin

वाराणसी में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, 11 दरोगा और 5 अन्य पुलिसकर्मी एक साथ सस्पेंड, आखिर क्यों?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए वाराणसी पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 16 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने नवरात्रि के दौरान रात के समय अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अचानक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पिकेट प्वाइंट और थानों की स्थिति का जायज़ा लिया। इस औचक जांच में पाया गया कि 16 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे।

किन-किन थानों में तैनात थे अनुपस्थित पुलिसकर्मी? इनमें 11 सब-इंस्पेक्टर, 3 दीवान और 2 सिपाही शामिल हैं। सब-इंस्पेक्टर शिवपुर, कैंट, मंडुवाडीह, लोहता और लालपुर थानों में तैनात थे। वहीं, दीवान और सिपाही कैंट, दशाश्वमेध और लालपुर थानों में नियुक्त थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में नवरात्रि, रामनवमी और वक्फ संशोधन बिल के चलते संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने खुद भी फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया था और सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के सख्त आदेश दिए थे। इसी आदेश की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई।

Share This