Posted By : Admin

सातवें दशक के सबसे बड़े विलेन, जिन्हें बिग बी भी ‘सर’ कहते थे, आज उनका बेटा बॉलीवुड में छाया हुआ है

जब भी बॉलीवुड के खलनायकों की बात होती है, तो ज़हन में सबसे पहले अमरीश पुरी, अमजद खान, डैनी डेंग्जोंग्पा, प्राण, आशुतोष राणा और गुलशन ग्रोवर जैसे दमदार नाम आते हैं। इन सभी ने अपने अभिनय से खलनायक के किरदार को इतनी सजीवता से निभाया कि दर्शक वाकई में डर जाया करते थे। लेकिन इन्हीं नामों के बीच एक और धाकड़ विलेन थे, जिनका नाम आज की पीढ़ी शायद कम जानती हो – वो थे एम.बी. शेट्टी।

70 के दशक में एम.बी. शेट्टी ने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई थी। उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया और एक्शन दृश्यों में तो उनका कोई सानी नहीं था। हालांकि आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टरों में गिने जाते हैं, जो अपने धमाकेदार एक्शन और मसालेदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

बहुत कम लोगों को पता है कि रोहित शेट्टी के पिता, एम.बी. शेट्टी, एक समय बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन और बेहतरीन स्टंट कोरियोग्राफर हुआ करते थे। भले ही पर्दे पर उनका अंदाज़ डरावना होता, लेकिन असल ज़िंदगी में वह बेहद शांत, सरल और सहयोगी स्वभाव के इंसान थे। वह किसी भी सीन से पहले अपने साथी कलाकारों से पूछते कि क्या वे उस स्टंट को करने में सहज हैं या नहीं।

डॉन फिल्म में जब अमिताभ बच्चन ने एम.बी. शेट्टी के साथ काम किया था, तो उन्हें उनका व्यवहार बहुत अच्छा लगा। एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर रोहित शेट्टी जब पहुंचे, तो अमिताभ बच्चन ने एम.बी. शेट्टी से जुड़ी कई बातें साझा कीं। बिग बी ने कहा, “शेट्टी सर हमारे स्टंट मास्टर हुआ करते थे। जितने भी एक्शन सीन्स होते, वही हमें समझाते और करवाते। उन्होंने कभी किसी पर ज़ोर नहीं डाला, अगर कोई स्टंट नहीं करना चाहता था तो कहते थे कि डुप्लीकेट से करवा लेंगे।”

हिंदी सिनेमा में एम.बी. शेट्टी का योगदान एक्शन सीन्स के क्षेत्र में अविस्मरणीय रहा है। लेकिन एक हादसे ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सामने मंसूर नामक एक स्टंटमैन की मौत हो गई। इस घटना से वह इतने आहत हुए कि उन्होंने खुद को ही दोषी मान लिया और फिर शराब की लत का शिकार हो गए। अंततः 1982 में केवल 51 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।

एम.बी. शेट्टी भले ही अब हमारे बीच न हों, लेकिन उनका योगदान और उनका बेटा रोहित शेट्टी, आज भी उनकी विरासत को गर्व से आगे बढ़ा रहा है।

Share This