Posted By : Admin

क्या 22 साल की नीसा देवगन बॉलीवुड में रखेंगी कदम ? मां काजोल ने तोड़ी चुप्पी

अजय देवगन और काजोल का नाम बॉलीवुड के सबसे शानदार कलाकारों में शुमार होता है। दोनों ने लंबे समय तक अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब फैंस की निगाहें उनकी बेटी नीसा देवगन पर टिकी हैं और सब ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वह भी अपने माता-पिता की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी। ऐसे में हाल ही में काजोल ने नीसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक अहम खुलासा किया है।

नीसा नहीं बनेंगी एक्ट्रेस – काजोल का खुलासा
काजोल ने न्यूज़ 18 के एक इवेंट में हिस्सा लेते हुए बेटी नीसा के करियर प्लान को लेकर बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीसा बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी, तो काजोल ने साफ शब्दों में कहा, “बिलकुल नहीं। मुझे नहीं लगता कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आएगी। वह अब 22 साल की होने वाली है और उसने तय कर लिया है कि वह इस समय एक्टिंग में कदम नहीं रखना चाहती।”

युवा पीढ़ी को काजोल की सलाह
काजोल ने आज की युवा पीढ़ी और नए टैलेंट को करियर को लेकर कुछ अहम सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा, “मैं यही कहूंगी कि हर किसी से सलाह लेना जरूरी नहीं है। जब आप दूसरों से पूछेंगे कि क्या करना चाहिए, तो बहुत से लोग आपको सलाह देने लगेंगे कि नाक बदलो, हाथ बदलो, बालों का रंग बदलो, ये करो-वो करो। लेकिन असली सफलता उन्हीं को मिलती है जो खुद के लिए एक अलग पहचान बनाते हैं। चाहे वो फिल्म इंडस्ट्री हो या सोशल मीडिया की दुनिया, सबसे जरूरी है अपनी अलग जगह बनाना।”

काजोल की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही विशाल फुरिया की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक मां के किरदार में दिखाई देंगी, जो अपनी बेटी को बचाने की कोशिश कर रही है। फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘मां’ का पहला लुक हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share This