Posted By : Admin

दादा ने बनाया सोमनाथ मंदिर, पोता बनाएगा राममंदिर

लखनऊ – अयोध्या में होने जा रहा राममंदिर शिलान्यास कई इतिहास रचने जा रहा है। पर मंदिर निर्माण का एक जो सबसे बड़ा इतिहास बनने जा रहा है वह अपने आप में सबसे अनूठा होगा। राममंदिर का निर्माण एक ऐसा परिवार कर रहा है जिसने दुनिया में सौ से अधिक मंदिर बनाए है।

ख़ास बात यह है की जिनके दादा ने सोमनाथ मंदिर का पुनरोद्वार किया था अब उनका पोता राममंदिर को भव्य रूप देने जा रहा है रामजन्मभूमि मंदिर का डिजायन और अपनी देखरेख में निर्माण कराने वाले आर्किटेक्ट चन्द्रकांत सोमपुरा ने आज से तीन दशक पहले विश्व हिन्दू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल के कहने पर राममंदिर का पूरा माडल तैयार किया था।जानकारी के मुताबिक सोमपुरा तब छह महीने में राममंदिर के छह डिजायन लेकर अशोक सिंघल के पास गए थे लेकिन सिंघल को यही डिजायन पसंद आया था। तब से सोमपुरा की देखरेख में पिछले तीस वर्षो से पत्थर तराषने का काम चलता आ रहा है। अबतक मंदिर निर्माण का पचास से साठ प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

सोमपुरा का परिवार गुजरात के पालीताणा का रहने वाला है। यह परिवार पिछली कई पीढ़ियों से मंदिर निर्माण का कार्य करता आ रहा है। गुजरात के सोमनाथ मंदिर से लेकर अंबाजी मंदिर तक इस परिवार ने हिन्दू जैन एवं स्वामीनाथ सम्प्रदाय के सौ से अधिक मंदिर बनाए है। सोमपुरा परिवार ने लंदन सिंगापुर पिट्सबर्ग और अमेरिका में कई मंदिरों को डिजायन ओर बनवाने का काम किया है।

Share This