
मेरठ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी की खबर ने मामला और अधिक पेचीदा बना दिया है। मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि होने के बाद मृतक सौरभ राजपूत के भाई बबलू राजपूत ने कहा है कि यदि होने वाला बच्चा उनके भाई सौरभ का है, तो वे उसे गोद लेकर उसकी परवरिश करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इससे पहले वे बच्चे का डीएनए टेस्ट कराना जरूरी समझते हैं।
हत्या का सनसनीखेज मामला
चार मार्च की रात को पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यह घटना मेरठ के इंदिरानगर इलाके की है। आरोप है कि उनकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाया और फिर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने शव को प्लास्टिक ड्रम में छिपा दिया और उसके बाद हिमाचल प्रदेश भाग गए। पुलिस ने 18 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर इस वारदात का पर्दाफाश किया।
जेल में चल रही जांच और गतिविधियां
मुस्कान की गर्भावस्था की पुष्टि होने के बाद अब जेल प्रशासन उसकी अल्ट्रासाउंड जांच कराने की तैयारी कर रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. विरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में आने वाली हर महिला कैदी की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है और मुस्कान की रिपोर्ट भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। हालांकि अभी तक डॉक्टरों की अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है, केवल मौखिक जानकारी के आधार पर उसे गर्भवती बताया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान की शुरुआती मेडिकल जांच में गर्भ की पुष्टि हुई है और अब अल्ट्रासाउंड के जरिए गर्भ की स्थिति और अवधि की जानकारी जुटाई जाएगी।
परिजनों की प्रतिक्रिया और जेल में स्थिति
जहां एक तरफ मृतक के भाई बबलू राजपूत बच्चे को अपनाने की बात कर रहे हैं, वहीं मुस्कान के परिवार की ओर से अब तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। दिलचस्प बात यह है कि मुस्कान से जेल में अभी तक कोई परिजन मिलने नहीं आया, जबकि साहिल से उसकी नानी पुष्पा दो बार मुलाकात कर चुकी हैं और उसके लिए कपड़े व फल भी लेकर आईं।
पहले से रची गई थी साजिश
जांच में सामने आया है कि सौरभ की हत्या की योजना पिछले साल नवंबर में ही बना ली गई थी। मुस्कान और साहिल ने तय किया था कि जब सौरभ फरवरी में विदेश से लौटेगा, तब इस योजना को अंजाम दिया जाएगा।
फिलहाल मुस्कान जेल में सिलाई सीख रही है और साहिल खेती-किसानी का काम कर रहा है। दोनों को नशा मुक्ति केंद्र की सहायता से पुनर्वास कार्यक्रम में भी शामिल किया गया है।