नई दिल्ली – आने वाले समय में चारधाम यात्रा और भी आसान होने वाली है भारतीय रेल उत्तराखंड के चार धाम तक रेल लाइन बिछाने के लिए लगातार काम हो रहा है. यहां गंगोत्री और यमुनोत्री तक रेल लाइन बनाने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. यह सर्वे डोईवाला से उत्तरकाशी होते हुए बड़कोट तक जाएगी. वहीं बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को रेल लाइन से जोड़ने के लिए ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए भी काम तेज हो गया है.
उत्तराखंड के चार धाम तक ट्रेन से पहुंचने का सपना अगले कुछ साल में पूरा हो सकेगा. रेलवे लगातार यहां के मुश्किल भूगोल और विपरीत मौसम में भी काम करने में लगा है. गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. यानी उत्तराखंड के चार धाम तक अब ट्रेन से पहुंचने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. इसके लिए डोईवाला से उत्तरकाशी होते हुए बड़कोट तक सर्वे का काम रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL ने पूरा कर लिया है.