Posted By : Admin

हिट फिल्मों की स्टार अचानक हुई गायब, 41 की उम्र में बनी मां, अब जी रही नई जिंदगी

बॉलीवुड की एक मशहूर और खूबसूरत अदाकारा, जो कभी हिट फिल्मों का हिस्सा थीं, अचानक ही ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो गईं। लेकिन आज, 41 की उम्र में मां बनकर वो एक नई जिंदगी जी रही हैं। हम बात कर रहे हैं आरती छाबड़िया की – वो अदाकारा जिसने अपनी मासूम मुस्कान और दिलकश अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

आरती छाबड़िया ने साल 1999 में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतकर इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके दो साल बाद, 2001 में उन्होंने फिल्म लज्जा से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक सपोर्टिंग रोल निभाया। उसी साल आई फिल्म तुमसे अच्छा कौन है में उनका ग्लैमरस लुक और गाने काफी चर्चित रहे, जिससे उन्हें जबरदस्त पहचान मिली।

उन्होंने आवारा पागल दीवाना, हे बेबी, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और अक्षय कुमार, गोविंदा जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की। लेकिन फिल्मों की दुनिया उन्हें लंबे समय तक रोक नहीं सकी। करीब 12 साल के करियर में उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 2013 में फिल्म व्याह 70 केएम के बाद सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली।

फिल्मों के अलावा आरती ने विज्ञापन की दुनिया में भी खूब नाम कमाया। उन्होंने 300 से ज्यादा टीवी ऐड्स में काम किया और कई म्यूजिक एल्बम्स में भी नज़र आईं।

हालांकि अब वो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी निजी जिंदगी के खास लम्हों को वो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। मां बनने के बाद उनकी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हुआ है, जिसे वो पूरे दिल से जी रही हैं।

Share This