Posted By : Admin

इफ्तार पार्टी में हुई चूक के चलते विजय के खिलाफ फतवा जारी, मुस्लिमों से समर्थन रोकने का आह्वान

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख विजय एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (एआईएमजे) ने बुधवार को अभिनेता के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है और मुसलमानों से अपील की है कि वे विजय का समर्थन न करें।

एआईएमजे के प्रमुख मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का कहना है कि विजय ने मुस्लिम समुदाय की छवि को नुकसान पहुँचाया है। उनका आरोप है कि विजय ने अपनी इफ्तार पार्टी में जुआ खेलने वाले और शराब पीने वालों को बुलाया, जिससे मुसलमानों की धार्मिक छवि को ठेस पहुँची है। इसी कारण उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है।

मौलाना रजवी ने यह भी कहा कि विजय ने भले ही मुसलमानों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे हों और एक राजनीतिक दल शुरू किया हो, लेकिन उनकी फिल्मों में मुस्लिम किरदारों को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है। इससे समुदाय में नाराजगी फैली है।

तमिलनाडु के सुन्नी मुस्लिम वर्ग में विजय को लेकर असंतोष की लहर है। मौलाना ने बताया कि जब उनसे पूछा गया कि क्या विजय के खिलाफ फतवा जारी किया जाना चाहिए, तो उन्होंने जवाब में साफ कहा कि मुसलमानों को विजय का समर्थन नहीं करना चाहिए।

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब यह खबर सामने आई कि टीवीके ने केंद्र सरकार से विजय के लिए वाई-लेवल सुरक्षा की मांग की है, यह कहते हुए कि अभिनेता को मुस्लिम समुदाय से खतरा है। वीसीके प्रवक्ता वन्नियारसु ने आरोप लगाया कि विजय ने अपनी फिल्मों ‘काठी’ और ‘बीस्ट’ में मुस्लिम किरदारों को गलत रूप में दर्शाया है, जिसके चलते यह विवाद खड़ा हुआ।

हालांकि, टीवीके और उसकी सहयोगी पार्टी तमिलनाडु मुस्लिम लीग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि यह साजिश डीएमके और उसके सहयोगियों की है, ताकि टीवीके और मुस्लिम वोटरों के बीच दरार डाली जा सके।

Share This