बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार हाल ही में अपनी नई फिल्म केसरी चैप्टर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आए। इस मौके पर अक्षय ने फिल्म देखने आ रहे दर्शकों से एक खास अपील की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय ने वहां मौजूद पैपराजी से बात करते हुए कहा कि जो लोग ये फिल्म देखने जा रहे हैं, वे इसकी शुरुआत कतई न छोड़ें। उन्होंने कहा, “मैं हाथ जोड़कर आप सभी से विनती करता हूं कि जब भी आप ‘केसरी चैप्टर 2’ देखने जाएं, तो इसकी शुरुआत के पहले 10 मिनट बिल्कुल न मिस करें। ये हिस्सा फिल्म का सबसे अहम और प्रभावशाली भाग है।”
अक्षय का ये संदेश सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और उनके फैंस में फिल्म को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ मिलकर बनाई गई इस फिल्म को एक ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा बताया जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज बना हुआ है।
फिल्म की स्क्रीनिंग में ट्विंकल खन्ना के अलावा अनन्या पांडे अपने माता-पिता चंकी और भावना पांडे के साथ पहुंचीं। आर माधवन, काजोल, साकिब सलीम, टाइगर श्रॉफ, रमेश तौरानी, अंजलि आनंद, मनीष मल्होत्रा, राज और डीके, रैपर किंग, डिनो मोरिया, महेप कपूर और उर्मिला मातोंडकर जैसी कई जानी-मानी हस्तियां भी इस खास मौके पर शामिल हुईं।
केसरी चैप्टर 2 के बारे में
यह फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार की अब तक न कही गई कहानी पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार प्रसिद्ध वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर द्वारा किया गया है।
फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से समय पर थिएटर पहुंचने की अपील करते हुए अक्षय ने कहा कि “मेरे इस संदेश को कैमरे के जरिए सभी दर्शकों तक जरूर पहुंचाएं। जो लोग ये फिल्म देखने का मन बना चुके हैं, वे समय पर थिएटर आएं ताकि इसकी शुरुआत से ही फिल्म को पूरी तरह अनुभव कर सकें।”

