Posted By : Admin

230 करोड़ कमाने वाली फिल्म अब ओटीटी पर आने को तैयार, कब रिलीज़ होगी ?

मलयालम सिनेमा के मेगास्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’, जो 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन चुकी है।

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद यह ब्लॉकबस्टर एक्शन-थ्रिलर अब 24 अप्रैल 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। मोहनलाल ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की और बताया, “एल2: एम्पुरान अब 24 अप्रैल से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।”

अगर आपने यह फिल्म थिएटर में देखने से चूक गए हैं, तो अब आपके पास मौका है इसे घर पर आराम से देखने का। खासकर इस वीकेंड अगर आप किसी दमदार साउथ इंडियन फिल्म की तलाश में हैं, तो यह मूवी बिल्कुल परफेक्ट रहेगी।

फिल्म में मोहनलाल के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारनटोविनो थॉमसइंद्रजीत सुकुमारनमंजू वारियरअभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमूडू जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। ‘एल2: एम्पुरान’ साल 2019 की हिट फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम कर दिया था।

‘एल2: एम्पुरान’ ने पहले ही दिन भारत में 21 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी, जो कि मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई थी। इसने अब तक भारत में 98 करोड़ और वैश्विक स्तर पर 230 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

इससे पहले पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ ने 8.95 करोड़ और ‘लूसिफर’ ने 6.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जिनसे तुलना करें तो ‘एल2: एम्पुरान’ ने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।

तो तैयार हो जाइए, 24 अप्रैल से जियोहॉटस्टार पर इस धांसू फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए!

Share This