Posted By : Admin

नीले ड्रम के बाद अब सूटकेस में शव! यूपी में पत्नी और भांजे के रिश्ते के चलते मारा गया पति

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को एक सूटकेस में बंद किया और 50 किलोमीटर दूर ले जाकर एक खेत में फेंक दिया। यह मामला मेरठ की चर्चित मुस्कान-साहिल हत्याकांड से काफी मिलता-जुलता है, जहां प्यार के नशे में रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखकर कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की और पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी, जो कि रिश्ते में उसका भांजा है, के साथ मिलकर अपने पति नौशाद की हत्या की है। जानकारी के अनुसार, नौशाद सऊदी अरब में काम करता था और हाल ही में वह एक सप्ताह पहले ही अपने गांव लौटा था।

बताया जा रहा है कि नौशाद के विदेश में रहने के दौरान उसकी पत्नी का उसी के भांजे से अवैध संबंध बन गया था। जब नौशाद वापस लौटा तो वह दोनों के रिश्ते में रुकावट बन गया। इसी वजह से शनिवार की रात पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर नौशाद को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों ने शव को एक सूटकेस में बंद किया और उसे दूर एक सुनसान खेत में फेंक दिया।

घटना देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव की है। रविवार की दोपहर गेहूं के खेत में जब लोगों ने सूटकेस देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसके अंदर एक युवक का शव बरामद हुआ। शव के साथ मौजूद दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 28 वर्षीय नौशाद के रूप में की गई।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है, जबकि उसका प्रेमी अभी भी फरार है। मामले की जांच में पुलिस गहराई से जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे की उम्मीद की जा रही है

Share This