नई दिल्ली – कोरोना अपने पैर लगातार पसारता जा रहा है,कोरोना संक्रमण अब गवर्नर हाउस तक जा पहुँचा है,तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
उन्हें रविवार दोपहर 12 बजे अस्पताल लाया गया. 84 कर्मचारियों के कोरोना वायरस पाए जाने के बाद वो आईसोलेशन में थे जहां आज वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. राज्यपाल को होम आईसोलेशन की सलाह दी गई है और अस्पताल के पेशेवरों की एक टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. यह अपडेट उन्हें सुबह अस्पताल ले जाने के कुछ ही घंटों बाद आया.

