Posted By : Admin

रक्षाबंधन- सुशांत राजपूत की बहन ने साझा की अपनी यादें

मुंबई – सुशांत सिंह राजपूत डेढ़ महीने पहले ही इस दुनिया से अलविदा कह गए। एक्टर अपने पीछे अपना एक बड़ा परिवार छोड़ गए जिसमे एक पिता और चार बहने हैं। सुशांत सिंह राजपूत चार बहने के बेहद लाड़ले भाई रहे हैं । आज देश भर में भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। ऐसे में हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है ।

वहीं रक्षाबंधन के इस मौके पर चारों बहनों को अपने भाई की याद सता रही है। आज सुशांत अपनी बहनों के बीच नहीं है। ये पहली बार है जब एक्टर की बहनें उन्हें राखी नहीं बल्कि याद कर रही है। आपको बता दें कि सुशांत भी अपनी चारों बहनों से बेहद प्यार करते थे वो जब भी वो घर जाते थे तो उनके साथ खूब समय बिताते थे ।

इन दिनों बहनें अपने भाई के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिये बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं । हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खबर लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। श्वेता ने कहा था कि उनका भाई एक बहुत ही अच्छा इंसान था । उसका कोई भी गॉड फादर इस दुनिया में नहीं था ।

बहनें अपने भाई को इंसाफ दिलवाने के लिये आगे आई हैं और उन्हें भरोसा है कि सुशांत के गुनाहगारों को सजा जरूर मिलेगी ।

Share This