Posted By : Admin

अयोध्या में रामार्चा पूजा शुरू, हनुमानगढ़ी मंदिर में हुआ निशान पूजन सम्पन्न

अयोध्या – राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत कल से हो गई है. आज रामार्चा पूजा हो रही है. ये पूजा क़रीब 5 घंटे तक चलेगी. इसमें कुल 6 पुजारी शामिल हो रहे हैं. वहीं, भूमि पूजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. भूमिपूजन में आमंत्रित किये गये अतिथियों में से कई लोग आज ही अयोध्या पहुंच जाएगे. जिसमें मोहन भागवत, रामदेव जैसे कई बड़े नाम शामिल है

अयोध्या के भूमिपूजन स्थान पर रामार्चा पूजा शुरू हो गई है. ये पूजा करीब पांच घंटों तक चलेगी. इस पूजा के साथ ही हनुमान गढ़ी में सुबह 8 बजे हनुमान पूजन और निशान का पूजन होगा. जानकारों ने बताया कि हनुमान जी महाराज वर्तमान अयोध्या के अधिष्ठता हैं. इसलिए सबसे पहले हनुमान जी की पूजा की जाती है. निशान पूजा में अखाड़ों के निशान की पूजा की जाती है. यह पूजा भी हनुमान जी की पूजा जितना ही महत्व रखती है.

Share This