उत्तराखंड के रुड़की से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने अपने प्यार में पागलपन की सारी हदें पार कर दीं। पहले उसने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद डाला और फिर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, प्रेमिका की दर्दनाक चीखों को सुनकर आरोपी प्रेमी ने भी खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और गला रेतने की कोशिश की।
घटना बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवा शहीद गांव की है। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। इसी विवाद के चलते यह दर्दनाक घटना घटी। जब युवती पर हमला हुआ तो उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे प्रेमी-प्रेमिका को रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि युवती उत्तर प्रदेश के देवबंद थाना क्षेत्र की निवासी है और बुग्गावाला इलाके के एक रेस्टोरेंट में काम करती थी। जबकि युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

