Posted By : Admin

नरेंद्र मोदी होंगे राम लला के दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री

अयोध्या – राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुच रहे है,कास बात ये है कि राम लला कर दर्शन करने वाले वे पहले प्रधानमंत्री होंगे इससे पहले बतौर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी का अयोध्‍या आना तो हुआ, पर रामलला के दर्शन का अवसर नही मिला। मोदी पांच अगस्‍त को प्रधानमंत्री रहते न केवल रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे, बल्कि जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे।

नरेंद्र मोदी से पहले 9 नवंबर, 1989 को राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर के लिए शिलान्यास हुआ था, लेकिन खुद राजीव गांधी अयोध्या नहीं आए थे, बल्कि दिगंबर अखाड़ा के महंत रामचंद्रदास परमहंस, गोरक्षपीठ के महंत रहे अवेद्यनाथ, विहिप के शीर्ष नेता अशोक सिंहल और कामेश्वर चौपाल आदि ने मंदिर के लिए शिलान्यास किया था। जहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात है, वह वर्ष 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां सभा कर चुके हैं। उस वक्‍त वह राम जन्‍मभूमि नहीं आए थे

राजीव गांधी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तीन बार अयोध्या आईं। 1966 में वह सरयू के पुराने पुल का उद्घाटन करने अयोध्या आईं थीं। इसके बाद 1975 में वह आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने अयोध्या आईं। वर्ष 1979 में भी उनका अयोध्या आना हुआ। तब उन्होंने हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया था।

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी बतौर प्रधानमंत्री यहां दो बार आए थे। वर्ष 2002 में मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष रामचंद्रदास परमहंस के स्‍वर्गवास पर वह अयोध्या आए थे इसके बाद वर्ष 2004 में उन्होंने हवाई अड्डे पर चुनावी सभा को संबोधित किया था। तब भी यह दोहराया था कि परमहंस जी का सपना अवश्य पूरा होगा, लेकिन प्रधानमंत्री रहते उन्होंने रामलला और बजरंगबली का दर्शन-पूजन नहीं किया था। 

Share This