अयोध्या – सदियों से जिस समय का इंतज़ार पूरा देश कर रहा था वो घड़ी आ गयी राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है
विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केवल पांच लोग उपस्थित हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है और भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. पूरे विधिवत तरीके से इस भूमि पूजन को संपन्न किया गया और पंडितों को इस भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी की तरफ से दक्षिणा दी गई है.
अयोध्या इस राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए किए जा रहे इस भूमि पूजन के ऐतिहासिक कार्यक्रम की साक्षी बनी है. देश में आज नया इतिहास बन रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों द्वारा इस राम मंदिर के काम को शुरू किया है.