Posted By : Admin

महेश मांजरेकर ने ‘छावा’ की सफलता पर विक्की कौशल को लेकर क्या कहा, जानें पूरी बात

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह एक्शन ड्रामा न केवल दर्शकों के दिलों को छू गया, बल्कि खासतौर पर महाराष्ट्र में गर्व की लहर भी दौड़ा दी। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

इसी बीच, ‘छावा’ की ऐतिहासिक सफलता पर अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर ने भी अपनी बेबाक राय रखी है। मिर्ची मराठी से बातचीत करते हुए उन्होंने फिल्म की कामयाबी को विक्की कौशल की अदाकारी से ज्यादा संभाजी महाराज के ऐतिहासिक किरदार से जोड़ा।

महेश मांजरेकर बोले- फिल्म की सफलता का असली श्रेय किरदार को

महेश मांजरेकर ने साफ शब्दों में कहा, “विक्की कौशल एक शानदार अभिनेता हैं। ‘छावा’ ने 800 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। लेकिन विक्की यह दावा नहीं कर सकते कि लोग उन्हें देखने थिएटर पहुंचे थे। अगर ऐसा होता, तो उनकी पिछली पांच फिल्में भी सुपरहिट होतीं। असल में, दर्शक संभाजी महाराज के किरदार को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे थे।”

महाराष्ट्र ने निभाई अहम भूमिका

महेश मांजरेकर ने आगे कहा, “छावा की सफलता में महाराष्ट्र की भूमिका सबसे बड़ी रही है। महाराष्ट्र ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाया है। फिल्म की कुल कमाई का लगभग 80 से 90 प्रतिशत पुणे और इसके आसपास के इलाकों से आया है। यह साफ है कि मराठा भूमि ने इस ऐतिहासिक फिल्म को सर आंखों पर बिठाया।”

‘छावा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का प्रभावशाली किरदार निभाया है, वहीं रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले की भूमिका में दर्शकों का दिल जीता। फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

फिल्म की ऐतिहासिक सफलता ने न केवल विक्की कौशल के करियर में एक नया मुकाम जोड़ा है, बल्कि मराठा शौर्यगाथा को भी नई पीढ़ी के बीच लोकप्रिय बनाया है।

Share This