मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां आजाद नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया। इस खौफनाक वारदात में महिला की नाक कट गई और हमले को रोकने की कोशिश में उसके हाथों में भी गंभीर चोटें आई हैं।
यह सनसनीखेज घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लहूलुहान महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से अवैध संबंधों को लेकर तनाव था। पत्नी ने अपने पति पर किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध रखने के आरोप लगाए थे। महिला का कहना है कि वह पिछले 12 वर्षों से पति की मारपीट झेल रही है।
आरोपी पति बिंदु राठौर सूरत में साड़ी का कारोबार करता है, जबकि पत्नी सिमरन राठौर मुरैना के आजाद नगर में अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। बीती रात बिंदु अचानक मुरैना पहुंचा और अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। हमले के बाद बिंदु अपनी पत्नी पर किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए जोर-जोर से चिल्ला रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी जारी है।

