Posted By : Admin

मार्वल की दुनिया में किंग खान , एक पोस्ट से शाहरुख की MCU एंट्री की अटकलें तेज

शाहरुख़ खान की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। दुनियाभर में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी उनके फैंस की तादाद करोड़ों में है। किंग खान जब भी कहीं नजर आते हैं, तो लोग उनके साथ फोटो लेने और सेल्फी खिंचवाने के लिए पागल हो उठते हैं। अब एक नई खबर ने शाहरुख के फैंस को फिर से उत्साहित कर दिया है।

दरअसल, ‘मार्वल लीक्स’ नाम के एक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट ने एक पोस्ट में दावा किया है कि शाहरुख खान और मार्वल स्टूडियोज के बीच बातचीत चल रही है। ये बातचीत एक आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर हो रही है, हालांकि यह प्रोजेक्ट ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ नहीं है। अगर यह खबर सच साबित होती है, तो शाहरुख उन कुछ गिने-चुने भारतीय सितारों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने हॉलीवुड की जानी-मानी मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनने का गौरव हासिल किया है।

इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख के प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि अब तक न तो मार्वल स्टूडियोज और न ही शाहरुख खान की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।

बता दें कि इससे पहले भी कई मार्वल एक्टर्स शाहरुख की तारीफ कर चुके हैं। ‘कैप्टन अमेरिका’ के एक्टर एंथनी मैकी ने उन्हें अपना पसंदीदा बॉलीवुड स्टार बताया था और उनके अभिनय की सराहना की थी। वहीं डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार निभा चुके बेनेडिक्ट कंबरबैच भी शाहरुख के टैलेंट को सराह चुके हैं। यहां तक कि ‘मिस मार्वल’ सीरीज में भी शाहरुख का जिक्र हुआ था, और ‘डेडपूल 2’ में उनकी फिल्म ‘स्वदेश’ का गाना तक सुनाई दिया था।

अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘डंकी’ के बाद अब ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया।

अगर शाहरुख वाकई मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनते हैं, तो यह न सिर्फ उनके फैंस के लिए, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात होगी।

Share This