उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मौलाना की पत्नी केवल इसलिए अपने देवर के साथ फरार हो गई क्योंकि उसे अपने पति की दाढ़ी पसंद नहीं थी। घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी की है।
मौलाना शाकिर का निकाह लगभग सात महीने पहले इंचौली की एक युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही पत्नी को शौहर की दाढ़ी से परेशानी थी। बार-बार आग्रह के बावजूद जब मौलाना ने दाढ़ी कटवाने से इनकार किया, तो पत्नी ने अल्टीमेटम दे डाला – “या तो दाढ़ी रखो या मुझे।”
मौलाना ने दाढ़ी को अपनी धार्मिक आस्था का हिस्सा मानते हुए पत्नी की बात मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद पत्नी का झुकाव उसी घर में रहने वाले अपने क्लीन शेव देवर की ओर बढ़ता गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक दिन मौका पाकर वे घर से फरार हो गए।
तीन महीने से गायब, साथ ले गए नकदी व जेवर
शिकायत के अनुसार, मौलाना की पत्नी करीब तीन महीने पहले अपने देवर के साथ घर से नकदी और गहने लेकर भाग गई थी। शुरुआत में शाकिर ने यह बात घर की इज्जत के लिए छिपाए रखी और खुद ही तलाश करता रहा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो अब उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को मिला लुधियाना में सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि दोनों इस वक्त पंजाब के लुधियाना में हैं। पुलिस की एक टीम जल्द ही वहां रवाना होने वाली है ताकि दोनों को बरामद कर मेरठ लाया जा सके।
हत्या की आशंका भी जताई
मौलाना शाकिर का कहना है कि उनकी पत्नी शुरू से ही खुले विचारों की थी और शादी के बाद से ही उनसे अपनी दाढ़ी कटवाने को कहती रही। उन्होंने पुलिस को दोनों की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी दी है और अपनी जान को खतरा होने की आशंका भी जताई है।

