Posted By : Admin

करिश्मा कपूर ने दादा राज कपूर संग अनमोल तस्वीर की साझा, करीना ने जताई खुशी

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा करिश्मा कपूर ने अपने करियर में सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया और कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। कपूर परिवार से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा ने 1991 में प्रेम कैदी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब वह भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है।

हाल ही में करिश्मा एक खास तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर उन्होंने अपने बचपन की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने दादा और बॉलीवुड के मशहूर शोमैन राज कपूर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। करिश्मा ने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “इंटरनेशनल डांस डे के दिन अपना पहला ऑफिशियल डांस शेयर कर रही हूं। इससे बेहतर डांस पार्टनर कौन हो सकता था!”

तस्वीर में करिश्मा स्कर्ट और टॉप पहने हुए हैं और उनके छोटे बाल उन्हें और भी प्यारा लुक दे रहे हैं। वहीं, राज कपूर उनकी मासूम हरकतों पर मुस्कराते नजर आ रहे हैं।

करिश्मा की इस भावुक पोस्ट पर उनकी बहन करीना कपूर खान ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “दिस इज जस्ट लव।” वहीं कई सेलिब्रिटीज़ और फैंस ने भी इस पोस्ट पर प्यार जताया। रिद्धिमा कपूर और संजय कपूर ने दिल वाले इमोजी के साथ अपने भाव व्यक्त किए, जबकि सोफी चौधरी ने लिखा, “क्या अद्भुत तस्वीर है!”

करिश्मा कपूर के फैंस भी इस पोस्ट पर भावुक हो गए। एक यूज़र ने लिखा, “यह तस्वीर बेहद अनमोल है, इसे हमेशा के लिए संजो कर रखना चाहिए,” वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, “महान कलाकार के साथ शानदार डांस की झलक।”

करिश्मा ने अपने फिल्मी करियर में राजा हिंदुस्तानीदिल तो पागल है, और अंदाज़ अपना अपना जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। उनके नाम एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी हैं।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने 2003 में बिज़नेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं टिक पाया और 2016 में दोनों का तलाक हो गया।

Share This