90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में अपने खलनायक किरदारों से पहचान बनाने वाले गैविन पैकर्ड को आज भी दर्शक नहीं भूले हैं। ‘त्रिदेव’, ‘आंखें’, ‘मोहरा’, ‘चमत्कार’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में गैविन ने दमदार निगेटिव रोल निभाकर दर्शकों को खूब प्रभावित किया। सिर्फ एक्टर ही नहीं, गैविन पैकर्ड एक नेशनल अवॉर्ड विजेता बॉडीबिल्डर भी थे। उन्होंने उस दौर में संजय दत्त और सुनील दत्त जैसे मशहूर कलाकारों की फिटनेस ट्रेनिंग की थी।
गैविन ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में मलयालम फिल्म ‘आर्यन’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक लोकल गुंडे का रोल निभाया था। इसके बाद वे कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आए। भले ही उनके किरदार छोटे होते थे, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति से हर रोल में जान डाल दी। साल 2012 में एक सांस की बीमारी के चलते गैविन पैकर्ड का निधन हो गया। वे अपनी दो बेटियों – एरिका और कैमिली – को पीछे छोड़ गए।
एरिका पैकर्ड: मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम
गैविन की बेटी एरिका पैकर्ड ने अपने लिए फिल्मों की बजाय मॉडलिंग की दुनिया चुनी। वह एक सफल मॉडल हैं और कई मशहूर डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं। एरिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं, बिलकुल अपने पिता की तरह। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके वर्कआउट वीडियोज से भरा हुआ है।
एरिका को रोहित शेट्टी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी देखा गया था, जहां उन्होंने दमदार स्टंट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कैटरीना कैफ के साथ वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में एरिका ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ने पिंक आउटफिट में शानदार केमिस्ट्री दिखाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स दोनों की बॉन्डिंग को खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर दोनों को “क्यूटेस्ट जोड़ी” कहा है। इस तरह एरिका न केवल मॉडलिंग बल्कि डिजिटल दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही हैं।

