Posted By : Admin

वंदे भारत मिशन के तहत यात्री को ला रहा था प्लेन

केरल – भारत सरकार द्वारा वन्दे भारत अभियान के तहत बाहर रह रहे लोगो को वतन वापसी करा था एयर इंडिया का विमान IX-134 केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया है. इस विमान में 174 यात्री सवार थे. हादसे में पायलट की मौत हो गई है. विमान दुबई से आ रहा था इस दौरान एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया. विमान के दो टुकड़े हो गए.

जानकारी के अनुसार दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कालीकट में रनवे से फिसल गया. विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उड़ान संख्या- आईएक्स 1344- शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरी थी. एअर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में सिर्फ बोईंग 737 विमान हैं.

Share This