Posted By : Admin

गोरखपुर में एक सनकी ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दो बहनों को गोली मारी और फिर खुद पर भी गोली चला दी

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने घर में घुसकर दो सगी बहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना दोपहर करीब 1:35 बजे की है। बताया जा रहा है कि अमन यादव, जो कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है, उसकी दो बहनें घर पर थीं। उसी समय मनदीप यादव नामक युवक, जो दूर के रिश्ते में उनका मौसेरा भाई बताया जा रहा है और आजमगढ़ का निवासी है, घर में घुसा और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। उसने दोनों बहनों के पेट और सीने में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

फिलहाल घटना की असली वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अमन की बड़ी बहन की हाल ही में दूसरी जगह सगाई हुई थी, जिससे आरोपी नाराज था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है और पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Share This