नई दिल्ली – राजस्थान में लम्बे समय से चले आ रहे सियासी संकट के बीस आज सचिन पायलट ने राहुल गाँधी से मुलाकात की ,बताया जा रहा है की मुलकात काफी सकारात्मक रही है ,मुलाकात में राहुल गांधी ने सचिन पायलट से कहा है कि उनकी सभी शिकायतों का समाधान निकाला जाएगा.वही उनसे ये भी कहा गया है की राजस्थान सरकार गिरनी नहीं चाहिए.
राजस्थान के सियासी संकट के बीच राहुल से मिले सचिन,घर वापसी की उम्मीद
14 अगस्त से प्रस्तावित राजस्थान विधानसभा के सत्र से कुछ दिनों पूर्व सचिन पायलट की राहुल के साथ मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है मन जा रहा है की पायलट की घर वापसी जल्द हो सकती है.
राहुल गांधी ने सचिन पायलट को भरोसा दिलाया है कि उनकी सभी शिकायतों और मांगों का समाधान निकाला जाएगा.सचिन पायलट ने इस बैठक में कहा कि मैंने कभी गांधी परिवार या अशोक गहलोत के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहे.पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के आवास पर इस मुलाकात में करीब दो घंटे तक चर्चा हुई. पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं के समक्ष विस्तार से अपना पक्ष रखा और फिर दोनों ने उनकी चिंताओं के समाधान का भरोसा दिलाया.