Posted By : Admin

‘किंगडम’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई, विजय देवरकोंडा के फैंस को करना होगा थोड़ा इंतज़ार

साउथ इंडस्ट्री के चहेते एक्टर विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज़ का इंतजार कर रहे फैन्स को अभी थोड़ा और सब्र करना पड़ेगा। फिल्म की रिलीज़ तारीख एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह फिल्म 30 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब यह 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इस बारे में विजय देवरकोंडा की टीम ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पोस्ट-प्रोडक्शन का काम और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया जा रहा बैकग्राउंड स्कोर अभी अधूरा है। टीम का मानना है कि फिल्म को और अधिक भव्य बनाने के लिए कुछ अतिरिक्त समय जरूरी है।

‘किंगडम’ एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे गौतम तिन्नानुरी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अनिरुद्ध ने जहां इसका संगीत तैयार किया है, वहीं जिरीश गंगाधरन ने सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा संभाला है। फिल्म का निर्माण सितारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले किया गया है।

इस फिल्म का टीज़र पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह जगा चुका है, जिसमें तेलुगु वर्ज़न के लिए जूनियर एनटीआर, हिंदी के लिए रणबीर कपूर और तमिल संस्करण के लिए सूर्या ने वॉयस ओवर दिया था।

हालांकि रिलीज़ में देरी से कुछ दर्शक निराश नज़र आए, लेकिन ज़्यादातर फैन्स ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि वे क्वालिटी कंटेंट के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करने को तैयार हैं। एक यूज़र ने लिखा, “अब और इंतजार मुश्किल है, लेकिन यकीन है कि ये फिल्म एक मेगा ब्लॉकबस्टर होगी!”

Share This