Posted By : Admin

उत्तर प्रदेश में अब कोई सुरक्षित नहीं – संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है,संजय सिंह ने कहा की राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति जंगलराज से भी बदतर है. यहां पर बेटियां, नेता, पत्रकार, वकील और मानवता सुरक्षित नहीं है.

बुलंदशहर में हुई छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के बाद उसके परिजन से मिलने पहुंचे संजय सिंह ने मंगलवार रात को यह बातें कहीं.

संजय सिंह ने कहा कि सुदीक्षा की मौत उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक कलंक है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था का आलम यह है कि मनचले 3 किलोमीटर तक होनहार बेटी का पीछा करते रहे, जिसकी वजह से वह सड़क हादसे का शिकार हुई. उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को पकड़ने के बजाय बुलंदशहर की पुलिस मृतका के परिजन पर गलत आरोप लगाने में जुट गई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं. यहां पर नेता, पत्रकार, वकील, बेटियां व समाज के संभ्रांत लोग सुरक्षित नहीं हैं. व्यापारियों से रंगदारी वसूली जा रही है. आप नेता ने मांग की है कि छात्रा के परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, तथा उनके परिवार के अन्य बच्चों को सरकार पढ़ाई की मुफ्त सुविधा दे. उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुदीक्षा के मामले की सुनवाई की जाए तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

Share This