Posted By : Admin

टर्की से बढ़ते तनाव के बीच एक्टर ने बड़ा कदम उठाया, हनीमून की योजना रद्द कर चुना नया स्थान

21 अप्रैल को उज्जैन में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक्ट्रेस सुरभि शुक्ला से शादी करने वाले अभिनेता सिद्धांत इस्सर ने टर्की में हनीमून मनाने की योजना रद्द कर दी है। उन्होंने यह फैसला वर्तमान अंतरराष्ट्रीय हालातों के मद्देनज़र लिया है। देश के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कई भारतीयों की तरह सिद्धांत ने भी टर्की की अपनी यात्रा को टाल दिया है।

पहले सिद्धांत और सुरभि मई में टर्की जाकर हनीमून मनाने वाले थे, लेकिन अब वे ग्रीस और गोवा में अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत का जश्न मनाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया कि उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टर्की यात्रा स्थगित कर दी है।

फिलहाल, नवविवाहित जोड़ा गोवा में एक छोटा-सा हनीमून एन्जॉय कर रहा है। सिद्धांत ने बताया कि गोवा में उनका पारिवारिक घर है, जहां वे पिछले 15 सालों से आते रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने सुरभि के साथ वहां कुछ समय बिताने का फैसला किया। दोनों 19 मई को सिद्धांत के जन्मदिन पर मुंबई लौटेंगे और अपने परिवार के साथ जश्न मनाएंगे। इसके बाद वे अपने ड्रीम डेस्टिनेशन ग्रीस के लिए रवाना होंगे।

जहां तक दोनों की लव स्टोरी की बात है, तो सिद्धांत और सुरभि की पहली मुलाकात 2024 में स्टार भारत के शो ‘शैतानी रस्में’ के सेट पर हुई थी। कुछ ही महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया और अब वे अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत साथ कर चुके हैं।

Share This