Posted By : Admin

वैष्णो देवी मंदिर परिसर में पंहुचा कोरोना, पुजारी संक्रमित

जम्मू – जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों को 16 अगस्त से खोलने की इजाज़त दे दी है, लेकिन वैष्णो देवी की यात्रा पर श्राइन बोर्ड शुक्रवार को फैसला लेगा.

माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने से पहले ही मंदिर परिसर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. श्री माता वैष्णो देवी भवन के आठ और पुजारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अबतक मंदिर परिसर में कुल 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इन्हीं हालातो के चलते वैष्णो देवी यात्रा पर संशय पैदा हो गया है.

मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में तीन भजन गायक और एक जवान के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बुधवार को दो कथा पुजारी और छह अन्य पुजारी पॉजिटिव पाए गए हैं. बोर्ड का दावा है कि वो स्थिति अपर पूरी तरह से नज़र बनाये हुए है और शुक्रवार को यात्रा को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है इन धार्मिक स्थलों के लिए प्रदेश के बाहर से सीमित संख्या में यात्रियों को आने की अनुमति दी जाएगी. वैष्णो देवी यात्रा के लिए रोजाना 5000 यात्रियों को दर्शनों की अनुमति होगी, जिसमें 500 यात्री प्रदेश के बाहर के हो सकते हैं. भीड़ जमा न हो इसके लिए इन यात्रियों का पंजीकरण ऑनलाइन होगा.

प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों और जम्मू कश्मीर में घोषित रेड जोन के यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है. टेस्ट नेगेटिव आने पर ही यात्री को यात्रा की अनुमति दो जाएगी. इस यात्रा के दौरान कोरोना से बचने के लिए ज़रूरी सभी प्रोटॉल्स का भी पालन ज़रूरी किया गया है.

Share This