बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि, केवल उनका स्टाइल ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर किए गए उनके बयानों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
जैकलीन ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ को दिए इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कई बार लोगों ने मुझे गलत समझा। उन्होंने सोचा कि एक खास तरह का किरदार ही मेरे लिए सही है और फिर उसी में मुझे सीमित कर दिया गया।” उन्होंने यह भी जोड़ा, “मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इंडस्ट्री के बड़े और टैलेंटेड लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला, लेकिन मेरा मानना है कि मैं इससे भी बेहतर कर सकती हूं। मैं लगातार खुद को निखारना चाहती हूं, कुछ नया सीखना और आगे बढ़ना चाहती हूं।”
जैकलीन ने इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा, “यहां पर अक्सर कलाकार को उनके लुक के आधार पर कास्ट किया जाता है। जैसी मैं दिखती हूं, वैसा ही किरदार मुझे दिया जाता है। मुझे कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का मौका कम ही मिलता है।”
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जैकलीन का लुक भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि यह पहली बार नहीं था जब वे कान्स में नजर आईं। उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार कान्स में गई थीं, तब उनके डेब्यू को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई थी और वह मीडिया की नजरों से अछूती रह गई थीं।
जैकलीन की इस बेबाकी और आत्मविश्लेषण ने न सिर्फ उनके फैंस को प्रभावित किया, बल्कि इंडस्ट्री में टाइपकास्टिंग पर भी एक नई बहस छेड़ दी है।

