Posted By : Admin

लाल किले पर तिरंगा फहराने वाले पहले गैर कॉंग्रेसी प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली – देश आज अपनी आज़ादी का जश्न मना रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र ने लाल किले से तिरंगा झंडा फहराया,लाल किले की प्राचीर से लगातार सातवीं बार पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया है. इसी के साथ एक नया एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.

लगातार सातवीं बार लाल किले पर तिरंगा फरहरा कर PM मोदी देश के चौथे प्रधानमंत्री और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं. मोदी से ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह शामिल हैं.

कार्यकाल के लिहाज से तो मोदी ने गुरुवार को ही अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़कर चौथे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड बनाया है। वाजपेयी अपने सभी कार्यकाल को मिलाकर कुल 2268 दिन प्रधानमंत्री रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त को जब सातवीं बार तिरंगा फहराएंगे तो वह अटल बिहारी वाजपेयी के गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में छह बार लाल किले पर तिरंगा फहराने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। मोदी 2024 में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने तक 10 बार लाल किले पर तिरंगा फहराने का सौभाग्य हासिल कर मनमोहन सिंह के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।

Share This