Posted By : Admin

गाजीपुर में बिजली की चपेट में आए चार लोग, पूजा की तैयारी के समय हुआ जानलेवा हादसा

गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारियों के दौरान एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। पूजा स्थल पर हरा बांस लगाते वक्त वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। इससे बांस में करंट दौड़ गया और मौके पर मौजूद युवक उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के समय बांस जलने लगा और वहां अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों की पहचान छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23), और अमन यादव (19) के रूप में हुई है। रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत थे और गोरख उनके सगे भाई थे। झुलसे हुए अन्य लोगों में अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) शामिल हैं, जिनका इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल 5 लोग बुरी तरह झुलसे थे, जिनमें से 4 की मृत्यु हो चुकी है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना का संज्ञान लिया है और हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Share This