Posted By : Admin

राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता

नई दिल्ली – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं और अब ‘अर्थव्यवस्था के सर्वनाश’ का सत्य देश से नहीं छिप सकता.

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा की पिछले चार महीनों में क़रीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं हैं. दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है. फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता.’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी विषय पर दावा किया, ‘‘अब सच्चाई जग ज़ाहिर है. केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1.90 करोड़ नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई. अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरी गई. खेती और निर्माण क्षेत्र में 41 लाख लोगों की नौकरी गई. बीजेपी ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया.’’

Share This