मुंबई – अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का अब तक विरोध कर रही महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. सीबीआई को जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, हम देंगे. यह मुंबई पुलिस के लिए गर्व की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने देखा कि उनकी जांच में कोई गलती नहीं मिली है.
हालांकि अनिल देशमुख ने संविधान का हवाला देते हुए यह भी कहा कि संघीय ढ़ांचा को देखने की जरूरत है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछा गया कि क्या मुंबई पुलिस सुशांत सिंह मामले में समानांतर जांच करेगी ? उन्होंने कहा, ”राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सोचेगी.