गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर देश और दुनिया में शोक की लहर है। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना जताते हुए इसे “दिल को झकझोर देने वाली त्रासदी” करार दिया। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया है, क्योंकि विमान में ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे। अहमदाबाद में हुई त्रासदी से मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। यह एक ऐसा हादसा है जो शब्दों से परे है। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं अधिकारियों और मंत्रियों के निरंतर संपर्क में हूं, ताकि हर संभव मदद दी जा सके।
विमान की दुर्घटना के दृश्य बेहद भयावह हैं। जैसे-जैसे स्थिति सामने आ रही है, मुझे लगातार जानकारी दी जा रही है। मेरी संवेदनाएं इस त्रासदी में शामिल सभी यात्रियों और उनके परिजनों के साथ हैं।
एयर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हो गई। विमान 1338 बजे (दोपहर 1:38 बजे) टेकऑफ हुआ था, लेकिन कुछ ही देर में रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। बयान के मुताबिक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे।
एयर इंडिया ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और यात्रियों की जानकारी के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया गया है।
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल @airindiaऔर वेबसाइट airindia.com पर हादसे से जुड़ी सभी ताजा जानकारियां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। विमान कंपनी ने मीडियाकर्मियों से अपील की है कि वे यात्री हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग न करें, ताकि प्रभावित लोगों के परिजनों को समय पर सही जानकारी मिल सके।

