Posted By : Admin

सुशांत केस: CBI की SIT टीम आज जाएगी मुंबई

नई दिल्ली – सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज सीबीआई की एसआईटी टीम मुंबई पहुंचेगी. सीबीआई की एसआईटी टीम से कोऑर्डिनेशन के लिए मुंबई पुलिस ने डीसीपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की टीम सात दिन के लिए वहां जांच करेगी फिर दूसरी टीम आएगी, यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम दिवंगत अभिनेता के घर पर भी जा सकती है. मुंबई पुलिस ने डीसीपी अभिषेक मुखे को सीबीआई की एसआईटी टीम के साथ कोऑर्डिनेशन के लिए नियुक्त किया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने पहले ही एसआईटी का गठन कर दिया था. इसे लेकर सीबीआई बुधवार को मुख्यालय में बैठक की गई और रणनीति पर चर्चा की गई कि इस केस को कैसे हैंडल किया जाएगा. बैठक में सीबीआई के कानूनी अधिकारी भी शामिल हुए थे. सीबीआई अभी मुंबई पुलिस के रुख पर नजर रख रही है.मुंबई पहुंचने के बाद यह टीम क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी और रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ करेगी. क्राइम सीन पर एसआईटी की टीम के साथ फॉरेंसिक की टीम भी जाएगी.

Share This