Posted By : Admin

बिहार में AAP विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी संजय सिंह

बिहार चुनाव – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने कहा कि वो चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना पहुंचने पर मंगलवार (17 जून) को कहा कि आप विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. सीटों आदि को लेकर यहां के साथी और केंद्रीय नेतृत्व तय करेंगे.

सिंह ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ”सुशासन के दावे की पोल हर रोज खुल रही है. आज आने का यहां (बिहार) मकसद है कि बीजेपी और पीएम मोदी बिहार के लोगों के प्रति जो प्यार बिहार में दिखाते हैं, दिल्ली के अंदर बीजेपी के लोग बिहार के लोगों को दुश्मन मानते हैं.”

संजय सिंह ने कहा, ”उनके घरों पर बुलडोजर चलाते हैं, जहां ये लोग 40-50 सालों से रहते थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी वालों ने बिहार, यूपी और पूर्वांचल वालों को बांग्लादेशी कहा था, अपमानित किया था. मैंने संसद में भी आवाज उठाई. बिहार के लोगों से हम कहना चाहते हैं कि जो बीजेपी बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा रही है, बीजेपी को बिहार से भगाइए.हलाकि बिहार में आम आदमी पार्टी (आप) का कोई सियासी आधार नहीं है, लेकिन पार्टी का फोकस इन दिनों संगठन मजबूत करने पर है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आप गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती है, या फिर अकेले चुनाव लड़ेगी.

Share This