Posted By : Admin

गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार, प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने दिया इस्तीफा

गुजरात की कड़ी और विसावदर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है। पार्टी को दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार, 23 जून को पार्टी के नाम अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा, “मैं एक अनुशासित सिपाही हूं और हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहा हूं। आज हमें सफलता नहीं मिली, लेकिन मैं कांग्रेस की विचारधारा और नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्ध हूं।”
उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व – मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक – का आभार व्यक्त किया और कहा कि राजीव गांधी व सोनिया गांधी का मार्गदर्शन उनके जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद रहा है।
गोहिल के इस्तीफे के बाद अब अहमदाबाद के दानिलिमदा से विधायक शैलेश परमार को गुजरात कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि परमार को संगठन में नई ऊर्जा लाने की उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी दी गई है।
विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने जीत हासिल की। उन्होंने 75,942 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी के किरीट पटेल को 58,388 वोट मिले। कांग्रेस के नितिन रणपरिया महज 5,501 वोट ही जुटा सके और तीसरे स्थान पर रहे। यह वही सीट है जहां से 2022 में AAP ने जीत दर्ज की थी, लेकिन विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव हुआ।
कड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा ने 99,742 वोटों के साथ जीत दर्ज की। कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 60,290 वोट मिले जबकि AAP के जगदीश चावड़ा को सिर्फ 3,090 वोट ही मिल सके। यह सीट बीजेपी विधायक के निधन से रिक्त हुई थी।
अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में शक्ति सिंह गोहिल ने लिखा:
“मैंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। मैं कांग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा। पद आते-जाते हैं, लेकिन पार्टी और उसकी विचारधारा सर्वोपरि होती है। जय कांग्रेस, जय हिंद!”
गुजरात में कांग्रेस की हार ने पार्टी के भीतर हलचल पैदा कर दी है। नए नेतृत्व से उम्मीद की जा रही है कि वह संगठन को मज़बूती देगा और आने वाले चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर करेगा।

Share This