इजरायल और ईरान के बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं। मंगलवार तड़के ईरान ने इजरायल की ओर कई मिसाइलें दागीं, जिससे यरुशलम और तेल अवीव सहित कई शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। हमले में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के मुताबिक, हमला सुबह करीब 4 बजे ईरानी समयानुसार हुआ। मिसाइलों के चलते पूरे देश में सायरन बजने लगे और लोगों को सुरक्षित आश्रयों में जाने की चेतावनी दी गई। बीरशेबा शहर में एक मिसाइल ने एक इमारत को निशाना बनाया, जिससे गंभीर नुकसान हुआ है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर बातचीत जारी थी। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सीजफायर की अपील की थी, और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने भी संकेत दिए थे कि अगर इजरायल हमले रोकता है, तो ईरान भी पीछे हट सकता है।
हालांकि, इस ताजा हमले ने शांति की उम्मीदों को गहरा झटका दिया है। इजरायल की सेना ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही, सीजफायर डील की संभावनाओं पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
तनावपूर्ण हालात में आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इजरायल की फौज और सुरक्षा एजेंसियां अब स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक बार फिर पश्चिम एशिया में शांति बहाली की अपील कर रहा है।

